आईफा अवॉर्ड्स: भोपाल में 19 मार्च काे उद्घाटन, इंदौर में 20-21 को अवॉर्ड नाइट

इंदौर. आईफा अवॉर्ड्स समारोह पहली बार मप्र में आयोजित हो रहा है। मुंबई के बाद यह दूसरा मौका होगा, जब यह अवॉर्ड्स समारोह भारत में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ की पहल पर हो रहे इस आयोजन की तारीख 19 से 21 मार्च तय हुई है।


19 काे भोपाल में उद्घाटन समारोह अवॉर्ड स्टॉर्म नाम से कराना संभावित है। वहीं, इंदाैर में समारोह का दूसरा दिन और अंतिम दिन अवॉर्ड नाइट का हाेगा। आयोजन को लेकर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली।