जी.पी.एस. की महत्वपूर्ण बैठक, युवा संस्कार समिति का गठन
बड़े ही हर्ष के साथ आपको अवगत करा रहा हूँ कि कल दिनांक २२. २.२०२० को श्री दिगंबर जैन गोलापूर्व समाज इंदौर कि मासिक बैठक सम्मानीय डह श्री महेंद्र 'मनुज' जी के निवास पर आयोजित की गई। जिसमें मीटिंग की अध्यक्षता आदरणीय डहृ अरविंद जी जैन साब के द्वारा की गई। बैठक में समाज के सभी सदस्यों ने समाज की प्रगति एवं समन्वय,संगठन,एकता बनाये रखने के लिए अपने सकारात्मक सुझाव समाज हित में रखे। बैठक में पधारे हुए सभी सदस्यों का आभार समाज के अध्यक्ष आदरणीय डी.के. जैन साब ने माना और सभी सदस्यों से सदैव ऐसे ही सहयोग व समर्थन बनाए रखने के लिए निवेदन किया। जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया। और सदैव सहयोग करने के लिए संकल्प लिया। मैं व्यक्तिगत रूप से उन सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से निवेदन करता हूं कि जो इस मीटिंग में किसी कारणवश नहीं आ पाए वह अगली मीटिंग में अपना अमूल्य समय निकाल कर अवश्य पधारें। ताकि आपके सुझाव समाज को प्रगति प्रदान करें
-के.सी. जैन
गोलापूर्व जैन युवा संस्कार समिति का गठन
गोलापूर्व जैन युवा संस्कार समिति के ऊर्जावान अध्यक्ष डॉ.के. सी. जैन एवं उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई। आपका संगठन समाज में भाई चारा बनाने में सहयोगी होगा एवं गोलापूर्व समाज को शक्ति प्रदान करेगा यही अपेक्षा है। -नरेन्द्र सेठ